Sunday, 29 August 2010

Iqbal’s Ramzan regime …


Iqbal Khan gets leaner & fitter with a knock-out diet & workout plan during Ramzan

One look at his picture and you know why women go weak in the knees & drool over this dude! Iqbal Khan’s rugged face is complemented interestingly by a body he’s been working on for over 10 years now. With those toned biceps and boulder-shoulders, Iqbal is every bit the eye candy women enjoy ogling at!

And it’s that time of the year again when Iqbal gets an opportunity to shed a few pounds & look his absolute best! Iqbal says, “Ramzan with its day-time fasting is the ideal time to get in shape. With practically no carbs during the day and a good helping of the scrumptious protein-rich Chicken Biryani after sunset, I’m pretty confident I’ll get leaner and fitter along with my strenuous workouts.”

With his shoot for Zee’s Sanjog Se Bani Sangini often running into late hours, Iqbal has invested in a membership at a popular gym in Bandra that stays open 24 hours. At ungodly hours like 2 AM (!!) when the rest of Mumbai is fast asleep, the groovy hunk works up a sweat at the gym before hitting the sack. All we wanna say is – Keep up the great work, Iqbal. ‘Coz it’s definitely showing!

Tuesday, 17 August 2010

sari

dulan2

इन्दिंस्रेस 4

साडी 1

/botsar1.gif

dulhan

इंडियन girl

dulhan6

न्यू साडी बलि dulhan

dulhahna

दुल्हन bhartiya

indinbridal

इंडियन दुल्हन

saridulhan

सरेस dulhan

सरेस dulhan

इंडियन saress

इंडियन saress

midsarimg

/botsar1

/midsarimg2

Karisma.

DSC02476.JPG

Photo0559.

Indian-designer

Secret-Curves

quality-Lingerie

Secret-Curves

Taj-Lands.jpg

indian-saree

वाणिज्य कर विभाग द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से व्यवसाइयों के लिये ऑनलाइन सुविधाओं की शुरूआत

Bhopal:Tuesday, August 17, 2010: मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग ने अपने वेब पोर्टल www.mptax.gov.in के माध्यम से व्यवसाइयों को विभिन्न ऑनलाइन सुविधाएं देना प्रारंभ कर दिया है। इस सुविधा के अलावा विभाग शीघ्र ही वेब पोर्टल के माध्यम से अन्य ऑनलाइन सुविधाएं जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फाइलिंग, ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग, ऑनलाइन सी-फार्म डाउनलोडिंग आदि भी शुरू करने जा रहा है।
ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त करने के लिये विभाग में पंजीयक व्यवसाइयों को सर्वप्रथम वेब पोर्टल में जाकर अपना ऑनलाइन इनरोलमेंट (साइन-अपलिंक) से करना होगा। इसके पश्चात वेब पोर्टल में ही व्यवसाइयों को एक आवेदन-पत्र दिखने लगेगा जिसका प्रिंट आउट लेकर तथा उस पर हस्ताक्षर कर व्यवसाई अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा आवेदन-पत्र संबंधित वाणिज्यिक कर वृत्त कार्यालय में प्रस्तुत किया जायेगा। वेब पोर्टल में प्रविष्टि (साइन-इन) करने के लिये वृत्त कार्यालय द्वारा व्यवसाई को पासवर्ड दिया जायेगा। विभाग में व्यवसाई का पंजीयन क्रमांक (टिन) ही उसका आई.डी. होगा। इसके साथ विभाग द्वारा प्रदत्त पासवर्ड का इस्तेमाल कर व्यवसाई वेब पोर्टल में साइन-इन कर सकेगा। विभाग से पासवर्ड प्राप्त करने के पश्चात प्रथम बार वेब पोर्टल में साइन-इन करने पर व्यवसाई को अनिवार्यत: अपना पासवर्ड परिवर्तित करना होगा। परिवर्तित पासवर्ड के साथ पुन: साइन-इन कर व्यवसाई वेब पोर्टल में उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
प्रथम चरण में विभाग द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से जांच चौकी घोषणा पत्र फार्म-49 ऑनलाइन उपलब्ध करवाने (डाउनलोड करने) की सुविधा प्रारंभ की गई है। इसके लिये वेब पोर्टल में साइन-इन कर 'फार्म-49 रिक्वेस्ट' के लिंक से एक फार्म दिखेगा जिसमें आवश्यक प्रविष्टियां कर व्यवसाई द्वारा वेब पोर्टल प्रस्तुत किया जायेगा। इसके पश्चात प्राप्त सूचनाओं के लिंक पर व्यवसाई को प्रत्येक फार्म-49 डाउनलोड करने के लिये पृथक-पृथक पहचान क्रमांक दिखेगा। 'डाउनलोड फार्म-49' के लिंक पर जाकर संबंधित पहचान क्रमांक की प्रविष्टि करने पर स्क्रीन पर भरा हुआ फार्म-49 दिखने लगेगा। इसका प्रिंट आउट लेकर तथा उस पर प्रेषक के हस्ताक्षर कर उस फार्म का विधिवत इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस सुविधा का इस्तेमाल वाणिज्य कर कार्यालय जाये बिना ही व्यवसायियों द्वारा बिना किसी परेशानी के तथा अपनी आवश्यकतानुसार फार्म-49 डाउनलोड किये जा सकेंगे।

भीलवाड़ा में विस्फोटक लाइसेंसधारक का गोदाम सील

भोपाल, 17 अगस्त। राजस्थान के धौलपुर से मध्य प्रदेश के सागर के लिए निकले बारूद से भरे लापता हुए 61 ट्रकों की तलाशी का अभियान जारी है। इसी क्रम में भीलवाड़ा मंे एक विस्फोटक लाइसेंसधारक के गोदाम को सील कर दिया गया है।
बारूद से भरे ट्रकों के लापता होने के मामले की जांच के लिए सागर से पुलिस का एक दल राजस्थान गया हुआ है। सागर के पुलिस महानिरीक्षक अन्वेष मंगलम ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि पिछले दिनों राजगढ़ में चार खाली ट्रक मिले। राजस्थान के भीलवाड़ा में शिवचरण के गोदाम को सील किया गया है। इस गोदाम में कितना विस्फोटक है, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
धौलपुर स्थित विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी से अप्रैल से जून माह के दौरान सागर के सडेरी में स्थित गणेश विस्फोटक के नाम पर कुल 61 ट्रक विस्फोटक भेजा गया लेकिन यह विस्फोटक सागर नहीं पहुंचा।
बारूद से भरे ट्रकों के लापता होने का खुलासा होने के बाद सागर का प्रशासन हरकत में आया और उसने धौलपुर की विस्फोटक फैक्टरी को पत्र लिखा। बाद में पता चला कि जिस लाइसेंसधारक के नाम पर विस्फोटक धौलपुर से जारी किया गया है उसका लाइसेंस 31 मार्च को ही खत्म हो चुका है।
बारूद से भरे ट्रकों की तलाशी का दौर शुरू होने पर चार ट्रकों को खोज लिया गया। इन ट्रकों में विस्फोटक लाया जाना बताया गया है। यह चार ट्रक राजगढ़ जिले के ब्यावर में मिले हैं। यह सभी ट्रक खाली हैं।
मंगलम ने बताया कि विस्फोटकों के गायब होने के मामले की जांच के लिए सागर से राजस्थान भेजा गया दल जांच पूरी करने के ही बाद लौटेगा।

सद्भावना दिवस का आयोजन 20 अगस्त को

Bhopal:Tuesday, August 17, 2010: राज्य शासन ने भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त 2010 को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनानें का निर्णय लिया है। शासन के निर्णयानुसार सद्भावना दिवस 20 अगस्त 2010 की प्रात: ग्यारह बजे प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई जावेगी।
इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार 20 अगस्त से 3 सितम्बर 2010 तक प्रदेश में 'साम्प्रदायिक सौहार्द्र पखवाड़े' के रूप में मनाया जावेगा। जिसमें सभी धर्म, भाषाओं और क्षेत्रों के बीच राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहर्द्र की भावना उत्पन्न करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश राज्य शासन ने दिये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने उक्त आशय के निर्देश शासन के समस्त विभागों, अध्यक्ष राजस्व मण्डल, म.प्र. ग्वालियर, समस्त विभागाध्यक्ष, सभी संभागायुक्त, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जारी किये हैं।

कि मैं पैर तक पड़ने को तैयार हूं के बाद भी नहीं थमा शीतयुद्ध

उज्जैन, 17 अगस्त (डॉ. अरुण जैन)। विक्रम के कुल में चल रहा शीतयुद्ध कुलपति के यह कहने कि मैं पैर तक पड़ने को तैयार हूं के बावजूद नहीं थम रहा। कुलपति ने ये शब्द सोमवार दोपहर हड़ताली कर्मचारियों के सामने तब कहे जब वे उनसे मुलाकात करने विश्विद्यालय पहुंचे। कर्मचारियों ने सोमवार को भी काम बन्द रखा।
तृतीय व चतुर्थ रेणी कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लकेर सोमवार सुबह बैठक कर कामकाज बन्द कर दिया। समर्थन में अन्य कर्मचारी भी काम बन्द कर यूनिवर्सटी परिसर में एकत्र हो गए। दोपहर करीब 1 बजे कुलपति डॉ. शिवपालसिंह अहलावत कर्मचारियों से मिलने पहुंचे व उन्हें बातचीत से मनाने का प्रयास किया। उन्होंने कई कर्मचारियों के सामने कहा मैं कुल का बुजुर्ग हूं। बार-बार अपमानित होना मुझे अच्छा नहीं लग रहा। अगर आप लोग चाहते हैं तो विश्विद्यालय और छात्रों के हित के लिए मैं आपके पैर तक पड़ सकता हूं। सोमवार शाम कुलपति डॉ. अहलावत के साथ कर्मचारियों की बेनतीजा बैठक हुई, इसमें दो मांगों को कार्यपरिषद में ले जाने व अन्य दो मांगों पर सहमति बनाने की चर्चा हुई, लेकिन कर्मचारी पांचों मांगों को लेकर अड़े रहे।

मुरैना में बस पलटी, 2 की मौत

मुरैना, 17 अगस्त। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में यात्री बस के पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर से दिल्ली जा रही यात्री बस मंगलवार की सुबह सरायछोला थाना क्षेत्र में बाबा देवपुरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

सीएसपी के खिलाफ हड़ताल पर गए वकील

सीएसपी के खिलाफ हड़ताल पर गए वकील
भोपाल। वकीलों के खिलाफ दर्ज की गई झूठी रिपोर्ट पर सोमवार को बार के सभाहाल में एमपी नगर थाने के सीएसपी घनश्याम मालवीय के विरोध में एक आमसभा की गई। जिसमें बार कार्यकारिणी ने निर्णय लिया की जब तक सीएसपी मालवीय के खिलाफ निलम्बन आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे। वे मामले की निष्पक्ष जाच किसी अन्य जांच एजेंसी से करवाने की मांग भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता से करेंगे। इसके लिए वकीलों का संघ मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने जाएगा। आम सभा में मौजूद वरिष्ठ वकीलों ने कहा कि पुलिस ने बिना जांच किए ही ऐसे वकीलों पर मामला दर्ज किया गया है जो घटना वाले दिन भोपाल में थे ही नहीं। इस संबंध में बार अध्यक्ष एनसी दास अपने सदस्यों के साथ थाना प्रभारी कुलवंत सिंह से मिलने गए थे, तब थाने में सीएसपी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। सीएसपी ने धमकी दी कि वे आरोपी वकीलों को हिरासत में लेंगे। उनकी शिकायत जिस भी अधिकारी से करना हो करें।
वरिष्ठ वकीलों ने आज भरी सभा में कहा की उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए किसी पर आश्रित होने की आवश्यकता नहीं है। बुधवार को एक सभा और रखी जाएगी। आम सभा को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राजेश व्यास, विजय कुमार चौधरी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद साजिद अली, बार अध्यक्ष एनसी दास टीपी विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, अजीज अहमद सिद्विकी ने भी सम्बोधित किया।

प्रापर्टी डीलर के सीने पर दागी गोली

भोपाल। फिल्मी स्टाइल में आए बाइक सवार दो युवकों ने एक व्यापारी पर दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस गोलीबारी में व्यापारी और वहां से गुजर रही एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों के शरीर से गोलियां बाहर निकाल दी। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो गोली चलाने वालों और न ही घटना के कारणों का अभी तक पता लगा पाई है। हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक सुरेश कुमार जैन उर्फ भूरा पुत्र सागर मल जैन शांति नगर इब्राहिम गंज में रहते हैं। घोड़ा नक्काश में उनकी एक मोबाइल शाप है। वह साथ में प्रापर्टी का काम भी देखते हैं। इसके अलावा मोबाइल शाप के ऊपर वाले हिस्से में वह एक लाज तैयार करा रहे हैं। देर रात सुरेश मंगलवारा एक इलेक्ट्रीशियन को लेने गए थे। यहां से वह कमलेश के साथ रात करीब दस बजे बाइक से लौट रहे थे। अभी वह घोड़ा नक्काश चौराहा स्थिति साहू धर्मशाला तक पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो युवकों ने उन पर गोली दागना शुरू कर दिया। सुरेश को दो गोली सीने में, एक हाथ में और एक पांव में लगी। जबकि वहां से गुजर रही मासूम हर्षिता के दाहिने पैर में एक गोली लगी। हर्षिता हमीदिया कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत चिरायु अस्पताल में भर्ती किया। जहां डाक्टरों ने आपरेशन कर उनके शरीर से गोलियां निकाल ली। डाक्टरों के मुताबिक घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। व्यापारी अभी ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है इसलिए पुलिस को अभी तक घटना के कारणों और आरोपियों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
जिंदगी ने मौत को दी मात
सुरेश जब अपने दोस्त कमलेश के साथ बाइक पर जा रहे थे, तो उन्हें पता नहीं था कि आगे क्या होने वाला है। अभी वह घोड़ा नक्काश चौराहा पर पहुंचे ही थे कि उनके पैर में एक गोली आकर लगी। वह गाड़ी से गिर गए। इसके बाद आरोपियों ने दनादन पांच गोलियां और चलाई। इसमें दो गोली सुरेश के सीने को चीर गई और एक हाथ में धंस गई। यहीं से गुजर रही आजाद नगर निवासी हर्षिता के पैर में भी गोली लग गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने आपरेशन कर गोलियां बाहर निकाल दी। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई और सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी।
मेरी मासूम का क्या कसूर
हर्षिता पांचाल (24) पुत्री बैनी माधव आजाद मार्केट मकान नंबर 13 हनुमानगंज में रहती है। रात साढ़े नौ बजे हर्षिता घोड़ा नक्काश निवासी अपनी मौसी लक्ष्मीबाई के घर से बाहर आई उसने गोली चलने की आवाज सुनी। वह कुछ समझ पाती उसके पैर में गोली लग गई। हर्षिता को गोली लगने की सूचना मिलते ही तड़पती मां भी अस्पताल पहुंच गई। वह एक ही बात कह रही थी कि मेरी मासूम ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जिसे गोली मार दी।