Tuesday, 17 August 2010

सीएसपी के खिलाफ हड़ताल पर गए वकील

सीएसपी के खिलाफ हड़ताल पर गए वकील
भोपाल। वकीलों के खिलाफ दर्ज की गई झूठी रिपोर्ट पर सोमवार को बार के सभाहाल में एमपी नगर थाने के सीएसपी घनश्याम मालवीय के विरोध में एक आमसभा की गई। जिसमें बार कार्यकारिणी ने निर्णय लिया की जब तक सीएसपी मालवीय के खिलाफ निलम्बन आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे। वे मामले की निष्पक्ष जाच किसी अन्य जांच एजेंसी से करवाने की मांग भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता से करेंगे। इसके लिए वकीलों का संघ मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने जाएगा। आम सभा में मौजूद वरिष्ठ वकीलों ने कहा कि पुलिस ने बिना जांच किए ही ऐसे वकीलों पर मामला दर्ज किया गया है जो घटना वाले दिन भोपाल में थे ही नहीं। इस संबंध में बार अध्यक्ष एनसी दास अपने सदस्यों के साथ थाना प्रभारी कुलवंत सिंह से मिलने गए थे, तब थाने में सीएसपी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। सीएसपी ने धमकी दी कि वे आरोपी वकीलों को हिरासत में लेंगे। उनकी शिकायत जिस भी अधिकारी से करना हो करें।
वरिष्ठ वकीलों ने आज भरी सभा में कहा की उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए किसी पर आश्रित होने की आवश्यकता नहीं है। बुधवार को एक सभा और रखी जाएगी। आम सभा को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राजेश व्यास, विजय कुमार चौधरी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद साजिद अली, बार अध्यक्ष एनसी दास टीपी विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, अजीज अहमद सिद्विकी ने भी सम्बोधित किया।

No comments:

Post a Comment