भोपाल, 17 अगस्त। राजस्थान के धौलपुर से मध्य प्रदेश के सागर के लिए निकले बारूद से भरे लापता हुए 61 ट्रकों की तलाशी का अभियान जारी है। इसी क्रम में भीलवाड़ा मंे एक विस्फोटक लाइसेंसधारक के गोदाम को सील कर दिया गया है।
बारूद से भरे ट्रकों के लापता होने के मामले की जांच के लिए सागर से पुलिस का एक दल राजस्थान गया हुआ है। सागर के पुलिस महानिरीक्षक अन्वेष मंगलम ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि पिछले दिनों राजगढ़ में चार खाली ट्रक मिले। राजस्थान के भीलवाड़ा में शिवचरण के गोदाम को सील किया गया है। इस गोदाम में कितना विस्फोटक है, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
धौलपुर स्थित विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी से अप्रैल से जून माह के दौरान सागर के सडेरी में स्थित गणेश विस्फोटक के नाम पर कुल 61 ट्रक विस्फोटक भेजा गया लेकिन यह विस्फोटक सागर नहीं पहुंचा।
बारूद से भरे ट्रकों के लापता होने का खुलासा होने के बाद सागर का प्रशासन हरकत में आया और उसने धौलपुर की विस्फोटक फैक्टरी को पत्र लिखा। बाद में पता चला कि जिस लाइसेंसधारक के नाम पर विस्फोटक धौलपुर से जारी किया गया है उसका लाइसेंस 31 मार्च को ही खत्म हो चुका है।
बारूद से भरे ट्रकों की तलाशी का दौर शुरू होने पर चार ट्रकों को खोज लिया गया। इन ट्रकों में विस्फोटक लाया जाना बताया गया है। यह चार ट्रक राजगढ़ जिले के ब्यावर में मिले हैं। यह सभी ट्रक खाली हैं।
मंगलम ने बताया कि विस्फोटकों के गायब होने के मामले की जांच के लिए सागर से राजस्थान भेजा गया दल जांच पूरी करने के ही बाद लौटेगा।
No comments:
Post a Comment